जम्मू-कश्मीर में, वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने से इंकार करने पर हुए हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, नजीर गुरेजी और तनवीर सादिक के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस-एनसी के सदस्यों ने वक्फ कानून पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने का प्रस्ताव रखा, जिसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और कुछ निर्दलीय सदस्यों के नौ सदस्यों ने अध्यक्ष को नोटिस दिया था। सदन के नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने इस कदम का विरोध किया। इसके बाद सदन में नारेबाजी शुरु हो गई। स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने कहा कि स्थगन की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि विधेयक को अदालत में चुनौती दी गई है। जिसपर एनसी, कांग्रेस और पीडीपी सदस्यों ने विरोध जताया और सदन के वेल की ओर बढ़ गए। हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।