मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2024 8:40 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं

मौसम विभाग ने महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई भागों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि आज मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और झारखंड के कई हिस्‍सों में अलग-अलग स्‍थानों पर ओलावृष्टि, बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ तेज हवाएँ चलेंगी। अगले दो दिनों के दौरान तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्‍सों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने का अनुमान है। जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।

इस बीच अगले दो दिनों के दौरान केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई भागों में गर्मी और उमस की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विभाग का कहना है कि जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वोत्तर और पश्चिम प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्‍सों को छोड़कर देश के कई भागों में अधिकतम तापमान सामान्‍य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा।

अगले तीन दिनों के दौरान मध्‍य पूर्व भारत में न्‍यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। अगले पांच दिनों के दौरान देश के शेष भागों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा।