मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फरबाद के कुछ इलाकों में तेज बारिश और आंधी-तूफान का पूर्वानुमान लगाया है। पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी दिन के दौरान ऐसी ही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में अगले 48 घंटों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि हो सकती है।