मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान कोंकण, गोवा और गुजरात में लू चलने का भी अनुमान लगाया है। तटीय कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में गर्म और आर्द्र परिस्थितियां बन सकती हैं।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।