जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश से जलभराव हो गया है और आवाजाही पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जम्मू, पीर पंजाल, चिनाब घाटी के मैदानी इलाकों, डोडा, जम्मू, कठुआ, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी, रामबन, रियासी, सांबा, उधमपुर, अनंतनाग और कुलगाम में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।
जम्मू संभाग में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कश्मीर के दो ज़िलों- अनंतनाग और कुलगाम तथा जम्मू के सभी दस जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।