जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने लगातार तीसरे वर्ष 90 लाख से अधिक भक्त पहुंचे। सरकार ने नया वैष्णवी भवन, सुगम आवाजाही के लिए एक मार्ग और एक मौसम अनुकूल कतार परिसर बनाने की योजना बनाई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने 2025 तक पूरा होने वाली इन परियोजनाओं पर प्रकाश डाला।
रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित यह मंदिर भारत के सबसे बड़े आध्यात्मिक स्थलों में से एक है। हिंदू आध्यात्मिकता और पौराणिक कथाओं में इस मंदिर का बहुत महत्व है। देवी दुर्गा की अवतार माता वैष्णो देवी को समर्पित यह मंदिर दिव्य शक्ति का प्रतीक है। मंदिर के आधुनिक विकास की शुरुआत 1986 में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की स्थापना के साथ हुई।