मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 17, 2025 12:17 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: रियासी जिले के पैरा-तीरंदाज राकेश कुमार आज नई दिल्‍ली में अर्जुन पुरस्‍कार प्राप्‍त करेंगे

जम्‍मू-कश्‍मीर के रियासी जिले के पैरा-तीरंदाज राकेश कुमार आज नई दिल्‍ली में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्‍कार प्राप्‍त करेंगे। केंद्र-शासित प्रदेश के लिए यह गौरव का पल है। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु यह पुरस्‍कार प्रदान करेंगी। यह अर्जुन पुरस्‍कार राकेश कुमार की अंतरराष्‍ट्रीय खेलों में असाधारण उपलब्धियों का सम्‍मान है। राकेश ने पिछले वर्ष पेरिस पैरालिंपिक्‍स में ऐतिहासिक कांस्‍य पदक जीता था। उन्‍होंने मिक्‍स्‍ड टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी स्‍पर्धा में शीतल देवी के साथ यह पदक जीता। रकेश कुमार ने जापान के तोक्‍यो में 2020 के ग्रीष्‍मकालीन पैरालिंपिक्‍स में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया था। उन्‍होंने फरवरी 2021 में दुबई में आयोजित सातवीं फज्‍जा पैरा तीरंदाजी विश्‍व रैंकिंग टूर्नामेंट की पुरूष कंपाउंड ओपन स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता था। राकेश कुमार भारत में सर्वोच्‍च कंपाउंड रैंकिंग के तीरंदाज हैं। वे विश्‍व रैंकिंग में पहले स्‍थान पर हैं। उन्‍होंने श्री माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड के खेल परिसर में प्रशिक्षण लिया है।