मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 12:54 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: रियासी ज़िले में खराब मौसम और भूस्खलन से वैष्णो देवी यात्रा 14वें दिन भी स्थगित

जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा आज लगातार 14वें दिन भी ख़राब मौसम और भूस्खलन के कारण स्थगित है। अधिकारियों ने बताया है कि भूस्खलन के कारण मंदिर के रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। हालांकि, मलबा हटाने और ट्रैक बहाली का काम तेजी से चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि मौसम की स्थिति में सुधार के बाद ही यात्रा फिर शुरू की जाएगी। इस बीच, प्रशासन ने जनता और तीर्थयात्रियों से धैर्य बनाए रखने और अगली सूचना तक मंदिर की यात्रा से बचने की अपील की है।