जम्मू-कश्मीर में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए रामबन जिला प्रशासन “हॉस्पिटल ऑन व्हील्स” पहल के माध्यम से दूरदराज और दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों के घर तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस पहल के तहत दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल ब्लॉक गूल के गांव इंड में एक मोबाइल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण आबादी को स्वास्थ्य जागरूकता, उपचार, निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के एक चिकित्सा दल ने 160 से अधिक रोगियों का उपचार किया। इसके अलावा, ब्लड शूगर, एनीमिया और मलेरिया जैसी बुनियादी जांचें भी की गईं। गैर-संचारी रोगों और क्षय रोग की जांच भी की गई।
Site Admin | अगस्त 21, 2025 10:56 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर: रामबन में “हॉस्पिटल ऑन व्हील्स” से दूरदराज इलाकों तक पहुंच रही स्वास्थ्य सेवाएं
