जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले में कटरा से संगलदान को जोड़ने वाली महत्वकांक्षी रेल परियोजना का इस वर्ष जून महीने तक पूरा किये जाने का काम जारी है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया है कि फिलहाल कन्याकुमारी से कटरा तक रेलगाड़ियां चलती हैं, जबकि कश्मीर घाटी में बारामुला से संगलदान तक रेलगाड़ियां चलती हैं। कटरा और संगलदान के बीच के संपर्क शुरु हो जाने से रेल कनेक्टिविटी का अंतराल समाप्त हो जाएगा। इससे कश्मीर से कन्याकुमारी तक निर्बाध यात्रा संभव हो सकेगी। रेलवे सुरक्षा बल-आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव ने हाल ही में रामबन जिले के बनिहाल और संगलदान के बीच के स्टेशनों और नवनिर्मित रेलवे लाइन का व्यापक निरीक्षण किया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए रेलवे स्टेशन और आरपीएफ पोस्ट का सिलसिलेवार निरीक्षण किया। 48 दशमलव एक किलोमीटर लम्बे बनिहाल-संगलदान खंड सहित उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक-यूएसबीआरएल परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीस फरवरी को किया था। कुल दो सौ 72 किलोमीटर लम्बी रेल लिंक की महत्वकांक्षी परियोजना भारत के रेलवे बुनियादी ढांचा विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
Site Admin | अप्रैल 16, 2024 12:39 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले में कटरा से संगलदान को जोड़ने वाली महत्वकांक्षी रेल परियोजना का काम जारी
