जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी ने उत्तरी और मध्य कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी की है। तलाशी अभियान आज सुबह से उत्तरी कश्मीर के सोपोर, बारामूला और हंदवाड़ा तथा मध्य कश्मीर के गांदरबल और श्रीनगर में चलाया जा रहा है। अभी तक किसी गिरफ्तारी और बरामदगी की सूचना नहीं मिली है। यह अभियान संदिग्ध आतंकी गतिविधियों पर की जा रही कड़ी कार्रवाई का हिस्सा है।
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मगाम के कावूसा नरबल इलाके में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद यह कदम उठाए गए हैं।