जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.के. पोल ने कल सीमावर्ती राजौरी जिले में संसदीय चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों और इसके प्रबंधन के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जिले के निर्वाचन दल की स्थिति का मूल्यांकन किया।
उन्होंने चुनाव की तैयारियों के प्रमुख पहलुओं के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने की स्थिति पर भी चर्चा हुई।