जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के बधाल गांव को संक्रमित इलाका घोषित कर दिया गया है और इस गांव में एक स्थान पर इकट्ठे होने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस गांव में पिछले 45 दिन में रहस्यमय कारणों से 17 लोगों की मौत हुई है। पीड़ित परिवारों के मकान सील कर दिए हैं और उनके संपर्क में आए परिवारों को भी संक्रमित इलाका घोषित किया गया है। गांव में पीड़ित परिवारों को दिए जा रहे भोजन पर भी नजर रखी जा रही है। संक्रमित परिवारों के लोगों के इलाज की व्यवस्था राजौरी के राजकीय मेडिकाल कॉलेज में की गई है। विशेष जांच दल और राष्ट्रीय जांच दल मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं।
Site Admin | जनवरी 22, 2025 1:40 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले के बधाल गांव को संक्रमित इलाका घोषित किया गया
