मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 24, 2024 6:10 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले के एक गांव में नागरिक की हत्या के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए सड़सठ लोगों को हिरासत में लिया

जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के एक गांव में नागरिक की हत्या के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए सड़सठ लोगों को हिरासत में लिया है। लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों ने एक नागरिक की हत्या कर दी थी। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया है कि राजौरी जिले के थन्ना मंडी उप-जिले के शाहदरा शरीफ क्षेत्र के कुंडा गांव में सोमवार को सेना के एक जवान के भाई की हत्या के संबंध में जांच के दौरान, विश्वसनीय सबूत प्राप्त हुए और पुलिस ने दो में से एक की पहचान की। थानामंडी क्षेत्र के कुंडा टॉप गांव में सोमवार को 40 वर्षीय मोहम्मद रजाक की हत्या कर दी गई थी। रजाक जम्मू-कश्मीर सरकार के समाज कल्याण विभाग में कार्यरत थे, जबकि उनके भाई मोहम्मद ताहिर चौधरी प्रादेशिक सेना में जवान हैं। वे बाल-बाल बच गए।