जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले में आज नियंत्रण रेखा के पास सेना ने एक घुसपैठ को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। हमारे संवाददाता ने बताया कि राजौरी जिले के नौशेरा के लाम सेक्टर में कल देर रात गोलीबारी शुरू हुई।
दोतरफा गोलीबारी में कई आतंकियों के घायल होने के मद्देनजर व्यापक तलाशी अभियान जारी है। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। नियंत्रण रेखा पर चौकस सेना के जवानों ने इस गतिविधि का देखकर उन्हें ललकारा फिर गोलीबारी शुरू हो गई। तलाशी अभियान कांची के जारी रहने के कारण सेना ने एक बार फिर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं।