मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 20, 2025 10:31 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू कश्‍मीर: राजौरी के बुदहाल गांव की बावली के पानी में कीटनाशक रसायन पाया गया

राजौरी जिले के बुदहाल गांव में पिछले 45 दिन के दौरान 17 लोगों की रहस्‍मय मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने बताया कि स्वास्थ्य और अन्‍य विभागों ने इस बारे में छानबीन की है लेकिन सही कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने 11 सदस्यों का विशेष जांच दल बनाया है और कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

अंतर मंत्रालय केन्द्रीय टीम ने स्‍थानीय प्रशासन के सहयोग से जांच शुरू कर दी है। जांच दल में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, रसायन और उर्वरक मंत्रालय तथा जल संसाधन मंत्रालय के विशेषज्ञ शामिल हैं। पशु पालन, खाद्य सुरक्षा और फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला के विशेषज्ञ भी जांच में सहयोग कर रहे हैं।

जम्मू कश्मीर में राजौरी जिला प्रशासन ने बुदहाल गांव की बावली के पानी में कीटनाशक रसायन पाये जाने के बाद इसे तुरंत सील करने का निर्देश दिया है।

जिला प्रशासन ने संबंधित पुलिस थाने को बावली के पास सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का भी निर्देश दिया ताकि इसके पानी का उपयोग पूरी तरह रोका जा सके। कोटरंका के अपर उपायुक्‍त ने बावली सील करने का आदेश जारी कर दिया है।

बुदहाल गांव में पिछले 45 दिनों के दौरान रहस्यमय बीमारी से 17 लोगों की मौत हो गई है।