जुलाई 23, 2025 8:50 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: मौसम विभाग ने आज जम्‍मू संभाग में कुछ जगहों पर मूसलाधार वर्षा की चेतावनी दी

जम्‍मू-कश्‍मीर में मौसम विभाग ने आज जम्‍मू संभाग में कुछ जगहों पर मूसलाधार वर्षा की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कहा कि बहुत सी जगहों पर लगातार हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है और बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं जम्‍मू संभाग में कुछ जगहों पर बहुत तेज़ वर्षा होने की संभावना है। कल प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बहुत सी जगहों पर लगातार हल्‍की से मध्‍यम वर्षा और गरज के साथ बारिश भी हो सकती है। विभाग ने बताया कि 25 से 27 जुलाई तक गर्म मौसम और उमस की भी संभावना है जबकि कुछ जगहों पर हल्‍की वर्षा हो सकती है। 28 से 30 जुलाई तक बहुत सी जगहों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने परामर्श जारी किया है कि कुछ स्‍थानों पर भूस्‍खलन, चट्टानें गिरने, जलाशयों में उफान और निचले क्षेत्रों में जलभराव की भी संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को नदियों और झरनों के पास नहीं जाने की सलाह दी है। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में एक सौ 12 नम्‍बर पर फोन करने की भी सलाह दी गई है। किसानों को आज से लेकर 24 जुलाई तक खेतों में काम न करने का परामर्श दिया गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला