जनवरी 4, 2025 8:29 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: मौसम विभाग ने कश्‍मीर क्षेत्र के विभिन्‍न क्षेत्रों में आज और कल तेज वर्षा और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया

 
जम्‍मू-कश्‍मीर में मौसम विभाग ने कश्‍मीर क्षेत्र के विभिन्‍न क्षेत्रों में आज और कल तेज वर्षा और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। कश्‍मीर घाटी और आसपास के क्षेत्रों में कडाके की सर्दी जारी है। कई स्‍थानों में तापमान शून्‍य से नीचे दर्ज किया गया। 
 
 
वहीं दूसरी ओर जम्‍मू क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार तक मैदानी इलाकों में हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने की संभावना है। 
 
 
बर्फबारी के अनुमान के कारण श्रीनगर-जम्‍मू राष्‍ट्रीय राजमार्ग बाधित हो सकता है। बारामुला, बांदीपोरा, कुपवाडा, गांदेरबल, अनंतनाग और कुलगांम जिलों में राष्‍ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्‍सों में बर्फ की चट्टाने खिसकने और भूस्‍खलन का खतरा है। स्‍थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। 
 
 
कोहरे के कारण आज उड़ानों की आवाजाही में देरी हो सकती है। कल सुबह घने कोहरे और कम दृश्‍यता के कारण 64 उड़ानों की आवाजाही में देरी हुई। दोपहर बाद और शाम को ही उड़ाने संचाालित की जा सकीं।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला