जम्मू-कश्मीर में 4 मई को पुंछ जिले के शाइस्तार इलाके में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमले के जिम्मेदार आतंकियों को पकड़ने के लिए आज छठे दिन भी अभियान जारी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सेना, पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सहित सुरक्षा बलों ने सुरनकोट इलाके में लगभग 20 वर्ग किमी क्षेत्र में अभियान तेज कर दिया है। आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये के नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। अब तक 26 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।