फ़रवरी 24, 2025 8:08 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में 3 मार्च को बजट सत्र की होगी शुरुआत

जम्मू-कश्मीर में 3 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत होगी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने 43 दिनों तक चलने वाले सत्र के सुचारू संचालन के लिए 27 फरवरी को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि स्पीकर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस, भारतीय जनता पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेताओं को विधान सभा परिसर, जम्मू में बैठक के लिए आमंत्रित किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के लिए विधायक दलों के नेताओं और मुख्य सचेतकों को आमंत्रित किया है।

इस 43 दिन के बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। जहां भाजपा अपने घोषणापत्र में शासन और सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रतिबद्धताओं के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी, वहीं पीडीपी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस जैसे कश्मीर स्थित विपक्षी दल धारा 370, शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध और अन्य मुद्दों को उठा सकते हैं।