जम्मू-कश्मीर में 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। इस चरण में 25 लाख 78 हजार से अधिक मतदाता 239 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में जम्मू कश्मीर की 6 जिलों की 26 विधानसभाओं में मतदान होगा। जिसमें कश्मीर संभाग की 15 विधानसभा और जम्मू संभाग की 11 विधानसभा शामिल है। 25 लाख 78 हजार 99 मतदाताओं में 13 लाख 12 हजार 730 पुरुष, 12 लाख 65 हजार 316 महिला मतदाता और 53 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। 21 हजार 359 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने 3 हजार 502 मतदान केंद्र बनाए हैं। आयोग ने हर केंद्र पर वेबकास्टिंग का प्रबंध किया है।