मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2024 12:23 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है ईद उल फितर का त्यौहार

जम्‍मू-कश्‍मीर में ईद-उल-फितर का त्‍यौहार आज धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। यह त्‍यौहार रमजान के पवित्र महीने के संपन्‍न होने पर मनाया जाता है। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करते हैं और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस सिलसिले में पूरी कश्‍मीर घाटी में आज सुबह से ही विभिन्‍न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जा रही है।

 

इस बीच जम्‍मू-कश्‍मीर के उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है। उन्‍होंने कहा है कि यह त्‍यौहार भाईचारे, एकता, सहिष्‍णुता, सद्भावना और साझेदारी की भावना का प्रतीक है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की है कि यह त्‍यौहार सभी को मानवता की सेवा के प्रति समर्पण के लिए प्रेरित करेगा।

 

साथ ही उन्‍होंने इस अवसर पर सभी के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य, खुशहाली और समृद्धि की कामना की।