जम्मू कश्मीर में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत कल उधमपुर से पटनीटॉप तक शानदार सुपर बाइक रैली का आयोजन किया गया। आकाशवाणी के जम्मू कश्मीर के संवाददाता ने बताया है कि इस कार्यक्रम का आयोजन उधमपुर की जिला निर्वाचन अधिकारी सलोनी राय के निरीक्षण में हुआ। जिला युवा सेवा और खेल अधिकारी रोमेश चंदर मिश्रा ने इस आयोजन की देखरेख की। कार्यक्रम में 60 से अधिक सुपर बाइक शामिल हुई जिन पर व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के बैनर लगे थे। यह सुपर बाइक क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक मतदाता जागरूकता फैलाने के मिशन पर रवाना हुईं। पटनीटॉप तक इस रैली के दौरान प्रतिभागियों ने प्रभावी तरीके से स्थानीय आबादी से जुड़कर उनको चुनाव प्रक्रिया और इसमें मतदाताओं की भागीदारी के महत्व के बारे में जानकारी दी।
Site Admin | अगस्त 27, 2024 8:03 पूर्वाह्न
जम्मू कश्मीर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उधमपुर से पटनीटॉप तक बाइक रैली का आयोजन किया गया
