जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद आज सीमांत जिले पुंछ में तलाशी अभियान चलाया। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि दूरदराज के गांव में दो आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में सूचना मिलने पर घेराबंदी कर खोज अभियान चलाया गया। सोमवार देर रात देहरा की गली के पास सलामपुरा गांव में कथित तौर पर काले कपड़े पहने दो हथियारबंद संदिग्धों को घूमते देखा गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की मदद से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, यह अभियान जारी है। लेकिन अभी तक संदिग्ध आतंकियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। सुरक्षा बलों ने आज पुंछ और किश्तवाड़ जिले के कई हिस्सो में तलाशी अभियान चलाया। गौरतलब है कि सेना ने जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों से आतंकवादियों का सफाया करने के लिए 4 हजार से अधिक सैनिक तैनात किए हैं।
Site Admin | जुलाई 30, 2024 9:04 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सीमांत जिले पुंछ में तलाशी अभियान चलाया
