जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने कल रात उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के वन क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस क्षेत्र में आतंकियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिली थी। सेना की चिनार कोर के प्रवक्ता ने एक्स पर पुष्टि की कि सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने कैटसन वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने इस कार्रवाई में एक आतंकी के ढेर होने की भी पुष्टि की।
प्रवक्ता ने कहा कि आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल घने जंगल में संदिग्ध स्थान पर पहुंचे। घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल आगे बढ़ रहे थे तो आतंकवादियों ने आगे बढ़ रहे सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की।
जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ की सूचना मिली है।
लोलाब इलाके के वन क्षेत्र में आतंकवादियों की जानकारी मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दल ने कल देर शाम संदिग्ध क्षेत्र की घेराबंदी की। सुरक्षाबलों के वहां पहुंचने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जानकारी मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।