मार्च 29, 2024 8:39 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में सुचेतगढ़ सीमा चौकी पर मतदान के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित

केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में कल व्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक भागीदारी कार्यक्रम – स्‍वीप के तहत सुचेतगढ़ सीमा चौकी पर मतदान के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि चित्रकला प्रतियोगिता के साथ यह अभियान शुरू हुआ। इसका उद्घाटन जम्‍मू के सहायक विकास आयुक्‍त डॉक्‍टर विकास शर्मा ने किया। डॉक्‍टर शर्मा स्‍वीप के नोडल अधिकारी भी हैं। इस अभियान में पोस्‍टरों और प्‍लेकार्ड की सहायता से नागरिकों के लिए मतदान के अधिकार के महत्‍व पर बल दिया गया। इसके बाद डोगरी कलाकारों ने विशेष रूप से मतदान के दिन वोट डालने के महत्‍व के बारे में पारंपरिक लोकगीत प्रस्‍तुत किए।

डॉक्‍टर शर्मा ने वोटर पंजीकरण और मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के महत्‍व पर बल दिया। चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली भी आयोजित की गई। बुजुर्ग मतदाताओं, महिला मतदाताओं और युवा मतदाताओं सहित बड़ी संख्‍या में लोगों ने इस आयोजन में हिस्‍सा लिया। सीमा सुरक्षा बल की रंगारंग परेड के साथ कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ।