मई 2, 2024 7:19 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के जवानों ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रीगल पोस्ट पर कल रात एक घुसपैठिए को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के जवानों ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रीगल पोस्ट पर कल रात एक घुसपैठिए को मार गिराया। घटनास्थल से घुसपैठिये का शव आज बरामद कर लिया गया है। बीएसएफ के महानिरीक्षक डी के बूरा ने आज सांबा जिले में एक अग्रिम चौकी का दौरा किया। उन्‍होंने कहा कि कल रात मारे गए घुसपैठिए को क्षेत्र की टोह लेने और संभावित घुसपैठ के प्रयास के लिए सैनिकों की सतर्कता का परीक्षण करने भेजा गया होगा। जवानों की सतर्कता की सराहना करते हुए महानिरीक्षक ने कहा कि ऐसी कार्रवाई से दुश्मन का मनोबल गिरता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला