मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 7, 2025 4:52 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में सीमा सड़क संगठन-बीआरओ ने मुगल रोड पर बर्फ हटाने का अभियान शुरू किया

जम्मू-कश्मीर में सीमा सड़क संगठन-बीआरओ ने मुगल रोड पर बर्फ हटाने का अभियान शुरू किया है। बर्फबारी के कारण पीर की गली और आसपास के इलाकों सहित ऊँचाई वाले इलाकों में यह सड़क बंद हो गई है। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण भारी बर्फ जमा हो गई है, जिससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही बाधित है। शोपियां, राजौरी और पुंछ जिलों के बीच यातायात बहाल करने के लिए बर्फ काटने वाली मशीनों से काम लिया जा रहा है। खराब मौसम के बावजूद बर्फ हटाने का काम पूरी तेजी से चल रहा है। इस महत्वपूर्ण सड़क संपर्क को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए बीआरओ की टीमें चौबीस घंटे काम कर रही हैं।

कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच मुगल रोड एक प्रमुख वैकल्‍पिक मार्ग है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सड़क के आधिकारिक रूप से खुलने तक यातायात संबंधी सलाह का पालन करें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला