जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट अरनिया, आरएस पुरा और कनाचक के सीमावर्ती गांवों के लगभग 85 ग्राम रक्षा समूहों को जम्मू के जिला पुलिस लाइन्स में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में स्वचालित राइफल चलाना, लघु रणनीति, आत्मरक्षा, बंकर निर्माण और शत्रु हमलों को रोकना शामिल हैं।
इन गांवों में घुसपैठ और ड्रोन हमलों का खतरा बना रहता है। इस प्रशिक्षण में ग्राम रक्षा समूह के सदस्यों को प्राथमिक कार्रवाईकर्ता के रूप में तैयार किया जा रहा है। ग्रामरक्षा समूह को मजबूत करना क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए बहुआयामी सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है।