दिसम्बर 11, 2025 10:06 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में सरकारी योजना के तहत 3601 सौर कृषि पंप स्थापित किए गए  

केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कल लोकसभा में कहा कि चालू वित्त वर्ष में 30 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री-किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान पीएम-कुसुम योजना के तहत तीन हजार छह सौ एक सौर कृषि पंप स्थापित किए गए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि योजना के घटक-बी के तहत जम्मू-कश्मीर को 5,000 स्टैंडअलोन ऑफ-ग्रिड सौर पंप स्वीकृत किए गए थे। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर किसानों के लिए सौर-आधारित सिंचाई सहायता में लगातार वृद्धि दिखाने वाले शीर्ष केंद्र शासित प्रदेशों में से एक बन गया है।