मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 29, 2024 1:40 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में सभी 5 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में दो-दो केन्‍द्रीय प्रेक्षक तैनात होंगे

निर्वाचन आयोग ने जम्‍मू-कश्‍मीर में सभी 5 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में दो-दो केन्‍द्रीय प्रेक्षक तैनात करने का फैसला किया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रत्‍येक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में एक सामान्‍य प्रेक्षक और दूसरा व्‍यय प्रेक्षक होगा। केन्‍द्रीय प्रेक्षक संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में जाएंगे और स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के हर-सम्‍भव उपाए करेंगे।

इसके अलावा, केन्‍द्रशासित प्रदेश का चुनाव कार्यालय सभी मतदान केन्‍द्रों में माइक्रो प्रेक्षक तैनात करेगा। पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए सभी ग्‍यारह हजार छह सौ उनतीस मतदान केन्‍द्रों पर माइक्रो प्रेक्षक तैनात रहेंगे। 4 जून को सभी मतगणना केन्‍द्रों पर भी माइक्रो प्रेक्षक तैनात रहेंगे।