केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले चार वर्षों में जम्मू-कश्मीर में राजमार्ग निर्माण और उन्नयन परियोजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सड़क अवसंरचना में लगातार निवेश किया जा रहा है। श्री गडकरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2021-22 और 2024-25 के बीच कुल 43 राजमार्ग विकास और उन्नयन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इनमें लगभग 653 किलोमीटर सड़क की लंबाई शामिल है। इसकी कुल लागत लगभग 28 हजार करोड़ रुपये हैं।
Site Admin | अगस्त 22, 2025 12:46 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर में सड़क अवसंरचना में लगातार निवेश किया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
