जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जालौन के सौरभ द्विवेदी का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव मुसमरिया पहुंचा, जहां हजारों की संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शहीद सौरभ द्विवेदी का राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार किया गया। जम्मू में तैनात रहे सौरभ द्विवेदी की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद 10 सितंबर को उनका देहांत हो गया था। शहीद सौरभ द्विवेदी के परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता और अन्य सुविधाएं देने की घोषणा की गई है। उनके गांव में एक स्मारक भी बनाया जाएगा।
Site Admin | सितम्बर 13, 2024 8:31 अपराह्न | UP NEWS UPDATE
जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जालौन के सौरभ द्विवेदी का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव मुसमरिया पहुंचा