मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 7, 2024 1:54 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में विशेष दर्जा बहाली का प्रस्ताव पारित होते ही विपक्ष के हंगामे के कारण विधानसभा की कार्रवाई स्थगित

जम्‍मू-कश्‍मीर में केंद्रशासित प्रदेश का विशेष दर्जा और संवैधानिक गारंटी बहाल किए जाने का प्रस्‍ताव पारित किए जाने के बाद विपक्ष के शोर-शराबे के कारण आज दिनभर के लिए विधानसभा की कार्रवाई स्‍थागित कर दी गई।

 

उप-मुख्‍यमंत्री और नेशनल काफ्रेंस के नेता सुरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा प्रस्‍तुत प्रस्‍ताव को कल ध्‍वनिमत से पारित कर दिया गया था।

 

आज जैसे ही विधानसभा की कार्रवाई शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विपक्ष के नेता सुनील शर्मा के नेतृत्‍व में प्रस्‍ताव का विरोध किया और उसे असंवैधानिक बताया। अनेक सदस्‍यों ने सदन के बीचोंबीच जाने का प्रयास किया जिन्‍हें अध्‍यक्ष अब्‍दुल रहीम रार्थर के निर्देश पर मार्शलों ने सदन से निकाल दिया गया।

 

बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद के भाई और कुपवाडा के लॉनगेट चुनाव क्षेत्र के विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्‍छेद 370 को बहाल किए जाने और राजनीतिक बंदियों को रिहा करने की मांग वाली तख्तियां दिखाए जाने पर सदन में शोर-शराबा शुरू हो गया।

 

दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी के बीच अध्‍यक्ष ने शुरू में 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्‍थगित कर दी। आगे भी शोर-शराबा जारी रहा तो सदन को आज दिनभर के लिए स्‍थगित कर दिया गया।