मार्च 3, 2025 12:10 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के औपचारिक संबोधन के बाद आज अध्यक्षों के पैनल की घोषणा करेंगे

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के औपचारिक संबोधन के बाद आज अध्यक्षों के पैनल की घोषणा करेंगे। पैनल के सदस्य अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सत्र की अध्यक्षता करने, व्यवस्था बनाए रखने, संसदीय प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करने और सुचारू विधायी कार्य को सुविधाजनक बनाएंगे। अध्यक्षों के पैनल की घोषणा के बाद दिवंगत नेताओं- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व मंत्री सैयद गुलाम हुसैन गिलानी सहित अन्य प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।