जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। जम्मू संभाग की 24 विधानसभा सीटों सहित केंद्र शासित प्रदेश के 40 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1 अक्टूबर को होने वाले मतदान पर राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभा रहे हैं।
विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक और नेता रैलियां और रोड-शो कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के 13 जिलों की 50 विधानसभा सीटों के लिए पहले दो चरणों में मतदान शांतिपूर्ण रहा और 59 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू जिले का 74 – आर.एस. पुरा जम्मू दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है।