जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में पहली अक्टूबर को 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें 16 सीट कश्मीर और 24 सीट जम्मू संभाग में हैं। राज्य में तीन चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। पहले चरण में 61 प्रतिशत और दूसरे चरण में 56 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी।
इस बीच जम्मू-कश्मीर निर्वाचन विभाग ने ग्रीन स्वीप पहल के अंतर्गत केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान 90 विधानसभा सीटों में एक लाख पौधारोपण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। अब तक कुल एक लाख 323 पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनमें कल एक दिन में लगाए गए 5,854 पौधे शामिल हैं। उधमपुर और पुंछ ज़िलों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर पौधारोपण का 99 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। जबकि, डोडा और रियासी में 97 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पी. के. पोले ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के 20 ज़िलों में से 40 ज़िलों में 90 प्रतिशत से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। श्री पोले ने बताया कि इस पहल के लिए विशेष रूप से निर्मित ग्रीन स्वीप ऐप भौगोलिक सूचना प्रणाली-जीआईएस द्वारा संचालित है और यह पौधारोपण अभियान के पहले और दूसरे चरण के दौरान लगाए गए पौधों की तस्वीरें खींचेगी और वीडियो बनाएगी।