मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2024 2:08 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने पुंछ में रैली की

जम्मू कश्मीर में 25 सितंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस चरण में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसी चरण में प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में से एक, श्रीनगर जिले की हब्बा कदल सीट के लिए भी वोट डाले जाएंगे। हब्बा कदल सीट से सबसे अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व बदलाव आया है और अब यह आतंकवाद से शांति की ओर बढ़ रहा है। उन्‍होंने पुंछ जिले के मेंढर में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं के हाथों में अब पत्थरों की जगह लैपटॉप हैं। श्री शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के तीन प्रभावशाली परिवारों ने लोकतंत्र को बंधक बना रखा था। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर चुनाव सुनिश्चित करके जमीनी स्तर पर लोकतंत्र का मार्ग प्रशस्त किया गया है।

 

गृहमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार के अथक प्रयासों के बाद हजारों कश्मीरी युवा आज अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्‍तेमाल करते हुए विभिन्न स्तरों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

 

वे कल उधमपुर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में नौशेरा और माजल्‍ता में रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल जम्‍मू में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे और एक रोड शो करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल और 25 सितम्‍बर को कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को पुंछ और श्रीनगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्‍मू के पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. फारूक अब्‍दुल्‍लाह सोमवार को जैनाकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे।