जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण में 7 जिलों, अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ की 24 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होगा। 16 निर्वाचन क्षेत्र कश्मीर संभाग और आठ जम्मू संभाग में हैं। पहले चरण में 5 लाख 66 हजार युवाओं सहित 23 लाख 27 हजार से अधिक मतदाता 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए 24 विधानसभा क्षेत्रों में 3,276 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी के लिए विशेष मतदान केंद्र भी शुरू किए गए हैं, जिनमें केवल महिला-संचालित पिंक स्टेशन, पीडब्ल्यूडी-चालित स्टेशन, युवा-चालित स्टेशन और ग्रीन मतदान केंद्र शामिल हैं। मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने कल थीम सॉन्ग ‘वोट का त्यौहार’ लॉन्च किया।