जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। नामांकन प्रक्रिया इस महीने की 20 तारीख से शुरू होगी जबकि परिणाम 04 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 90 सीटें हैं। पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर को पुलवामा, अनंतनाग, शोपिया, कुलगाम, रामबन, किश्तवाड़ और डोडा जिलों में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में गांदरबल, श्रीनगर, बुडगाम, पुंछ, रियासी और राजौरी जिलों में 25 सितम्बर को वोट डाले जाएंगे। अंतिम चरण में 04 अक्तूबर को 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे जिनमें बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला, उधमपुर, जम्मू, सांबा और कठुआ जिले शामिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी और सीपीआईएम पार्टियों सहित सभी राजनीतिक पार्टियां और आम लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों में 74 सामान्य वर्ग के लिए, 07 अनुसूचित जाति और 09 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।