प्रधानमंत्री के सलाहकार तरूण कपूर ने जम्मू-कश्मीर से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए समीक्षा बैठक की। श्रीनगर में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में, श्री तरुण कपूर को विभिन्न प्रमुख विकास परियोजनाओं के महत्व और वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। इनमें जम्मू-कश्मीर में विभिन्न जल विद्युत परियोजनाएं, ऐतिहासिक उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक सहित प्रमुख रेलवे परियोजनाएं और काजीगुंड-बडगाम डबल लाइन, बारामुल्ला-उड़ी, सोपोर-कुपवाड़ा, अनंतनाग-पहलगाम और जम्मू-कटरा डबल लाइन जैसे नए गलियारे शामिल हैं।
बैठक में जम्मू और श्रीनगर में एम्स परिसरों में विस्तृत समीक्षा की गई। हरित भविष्य की दृष्टि से श्री तरूण कपूर ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर पहलों का जायजा लिया। इसमें डल झील की स्थिति पर भी चर्चा की गई और पानी की गुणवत्ता में सुधार और झील के पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने के लिए मौजूदा और प्रस्तावित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की समीक्षा की गई। सलाहकार ने जम्मू और श्रीनगर में शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी आकलन किया। सलाहकार तरूण कपूर ने जम्मू और कश्मीर को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और क्षेत्र को समावेशी विकास और डिजिटल शासन के मॉडल में बदलने की केंद्र की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।