जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के प्रयोजन से लखनपुर को बहु-सुविधा केंद्र बनाने के लिए तीन दर्जन से अधिक ठहरने के स्थान और छह रेडियो-फ्रीक्वेंसी पहचान पंजीकरण काउंटर स्थापित किए गए हैं। लखनपुर पंजाब की सीमा से सटा है और इसे जम्मू-कश्मीर का प्रवेश-द्वार माना जाता है। अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई को अनंतनाग जिले में पहलगाम और गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग से शुरू होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में स्वच्छ शौचालय और सुविधा-केंद्र स्थापित किए गए हैं। अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।