जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने आज शाम पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल के शशिधर इलाके में वायुसेना के दो सुरक्षा वाहनों पर गोलीबारी की। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस घटना में वायुसेना के पांच जवान घायल हो गये। इनमें से एक एयरमैन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
इस क्षेत्र में इस वर्ष सशस्त्र बलों पर यह पहला बड़ा हमला है। स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।