मार्च 30, 2024 8:14 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज दो और उम्मीदवारों ने जम्मू निर्वाचन क्षेत्र से पर्चे भरे

 

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज दो और उम्मीदवारों ने जम्मू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पर्चे भरे। इनमें निर्दलीय उम्मीदवार सुरिंदर सिंह भी शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी से जुगल किशोर शर्मा ने नामांकन-पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही, जम्मू के लिए पर्चे भरने वालों की संख्या चार हो गई है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। मतदान 26 अप्रैल को मतदान होगा।