अप्रैल 7, 2024 9:00 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष अभियान दल की महिला जवानों को तैनात किया गया

जम्‍मू-कश्‍मीर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए विशेष अभियान दल की महिला जवानों को तैनात किया गया है। यह टुकडी जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस का हिस्‍सा है और इसे आतंकरोधी बल के रूप में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है। आठ सदस्‍यों वाली यह टुकडी पूरी तरह से स्‍व‍चलित हथियारों और बुलेट प्रूफ जैकेट से लैस है। इस टुकडी को शहर में बख्‍तरबंद वाहन में गश्‍त लगाते और वाहनों की जांच करते तथा अभियान चलाते देखा जा सकता है।

राज्य में 18 विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

जम्मू संसदीय सीट पर मतदान 26 अप्रैल को होना है।