मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 4:39 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से जम्मू संभाग में बाढ़ जैसी स्थिति

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों से जारी बारिश के कारण जम्मू संभाग में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। तवी, चिनाब, नेरू और कलनई नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। मौसम विभाग के लगातार बारिश जारी रहने के अनुमान के बाद अधिक जलभराव की आशंका बढ़ गई है। डोडा जिले में वर्षा से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई है। मरमत और तांता में तीन पुल और लगभग 15 घर बह गए। जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज लगातार दूसरे दिन भी बंद रहे। जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कल होने वाली कक्षा 10वीं और 11वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है। भारी बारिश के कारण श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई है। भूस्खलन और जलभराव के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं। कटरा-शिव खोड़ी मार्ग पर भी यातायात रोक दिया गया है। बचाव और राहत कार्य के लिए राज्‍य आपदा मोचन बल और पुलिस की टीमें तैनात हैं। अधिकारियों ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है।

नंबर हैं: जम्मू- 01912571616 और 0191-2520542, सांबा- 01923241004, कठुआ- 01922238796, डोडा- 95967762043, किश्तवाड़- 9484217492 ये नंबर सभी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। लोगों को आपात स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।।