जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और भूस्खलन होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जम्मू के रियासी जिले में भूस्खलन के कारण दो लोगों की मौत हो गई। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यातायात राजा आदिल ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि रामबन जिले के मगेरकोट इलाके में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।
डीआईजी डोडा, किश्तवाड़ और रामबन रेंज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में सभी यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। पुलिस ने किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए हेल्पलाइन 112 की घोषणा की है।
इस बीच, मौसम विभाग श्रीनगर के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कल तक जम्मू के पुंछ, राजौरी, रामबन, रियासी, उधमपुर, जम्मू और कठुआ के कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर संभाग के कुछ स्थानों पर भी मध्यम और तीव्र बारिश हो सकती है।