जम्मू-कश्मीर में लगातार खराब मौसम को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है। जम्मू स्कूली शिक्षा निदेशालय से जारी आदेश के अनुसार पहाड़ी इलाकों में लगातार वर्षा और भूस्खलन के बीच छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और स्थिति की समीक्षा के बाद स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा। आज होने वाली 10वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गयी हैं।
Site Admin | सितम्बर 1, 2025 9:04 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर में लगातार खराब मौसम को देखते हुए जम्मू संभाग में स्कूल बंद रखने के आदेश
