मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 8, 2025 9:38 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में लगभग 200 राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अधिकारियों ने जम्मू के कला केंद्र का किया दौरा

जम्मू-कश्मीर में लगभग दो सौ राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक-एनएसएस, 25 कार्यक्रम अधिकारी और देश के 20 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले महिला डिग्री कॉलेजों के 18 दलों ने आज जम्मू के कला केंद्र का दौरा किया। यह दौरा युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, जम्मू-कश्मीर सरकार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर 2025 के हिस्से के रूप में किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को जम्मू-कश्मीर की समृद्ध दृश्य और स्वदेशी कलाओं से परिचित कराना था। “नारी शक्ति” का प्रतीक “महिला सशक्तिकरण और मुक्ति” थीम पर आधारित यह शिविर जम्मू में 3 से 9 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष मंडल में प्रतिष्ठित शिक्षाविद और कला प्रेमी शामिल थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला