मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2023 10:42 पूर्वाह्न | जम्मू-कश्मीर-रामबन फ्लाईओवर

printer

जम्मू-कश्मीर में रामबन फ्लाईओवर के पास दो लेन के पुल निर्माण का काम जल्द पुरा होने की संभावना

जम्मू-कश्मीर में एक किलोमीटर से अधिक लंबे रामबन फ्लाईओवर के पास दो लेन के पुल निर्माण का काम इस महीने के अंत तक या अक्टूबर के शुरू में पूरा होने की संभावना है। उम्मीद है कि अक्टूबर के मध्य तक इसे खोल दिया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नियुक्त निर्माण कंपनी गैमन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियरों ने कहा कि जामिया मस्जिद और बोवाली बाजार रामबन के पास गर्डर बिछाने का काम पूरा हो गया है और केवल अंतिम दो गर्डरों पर कंक्रीट स्लैब बिछाने का काम जारी है। 140 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पुल उधमपुर-रामबन राजमार्ग खंड पर स्थित है और इससे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही संभव हो पायेगी।